SSB : Certificate (Communicative Sanskrit) From IGNOU Full Course Details

SSB : Certificate (Communicative Sanskrit) From IGNOU Full Course Details

PROGRAMME TYPE: CERTIFICATE

MODE: Open Distance Learning

SCHOOL: School of Humanities

DURATION: 0 Year, 6 Months

MEDIUM: HINDI

SPECIALIZATION: Communicative Sanskrit

DESCRIPTION:

संस्कृत भाषा विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है. यह भाषा के रूप में अत्यंत वैज्ञानिक होने के साथ साथ सर्व प्रामाणिक भी है. प्राचीन भारत का समग्र ज्ञान इसी भाषा में निबद्ध है. वेद से लेकर आधुनिक संस्कृत साहित्य की परंपरा में आज भी संस्कृत अपने उसी रूप में संगठित और सुव्यवस्थित है. प्राचीन ज्ञान, विज्ञानं, तकनीकी, प्प्रौद्योगिकी से आरम्भ करते हुए हमारे ऋषि एवं आचार्यों ने मानव मात्र के साथ प्राणी मात्र के हित चिंतन में ज्ञान की खोज करके इसी भाषा में निबद्ध किया है. कंप्यूटर के वर्तमान परिवेश में भी संस्कृत को संगणक के लये सर्वाधिक प्रामाणिक और उपयोगी भाषा मन जा रहा है. जीवन दर्शन का पक्ष मूल रूप से संस्कृत भाषा में ही सुरक्षित है. अनुशाशन व मूल्य इसी भाषा की धरोहर हैं. भाषा और संस्कृति का अटूट सम्बन्ध है.

इस कार्यक्रम में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के शब्दों, वाक्यों का ज्ञान कराकर भाषाई दृष्टि से दक्ष बनाया जाना इस कार्यक्रम का एकमात्र लक्ष्य है. इस कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थी संस्कृत भाषा में बातचीत करने में कुशल बनें और अपने भावों का अदन प्रदान संस्कृत के माध्यम से करें, यही इसका चरम उद्देश्य है.

READ ALSO:   CPVE : CERTIFICATE PROGRAMME IN VALUE EDUCATION From IGNOU Full Course Details

ELIGIBILITY

12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष

FEE STRUCTURE: IGNOU Fee Structure For All Courses

Course Details

  1. प्रथम बोध
  2. द्वितीय बोध
  3. सम्भाषणम
  4. भाषा प्रायोगिक परीक्षण  

For more details, please visit Indira Gandhi National Open University official website IGNOU Official Website