सामान्य विज्ञान परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हिंदी भाग – 1 (General Science Important Questions and Answers for Competitive Exams in Hindi Part – 1)

  • मैनोमीटर का उपयोग किसलिए किया जाता है ?    – दाब मापने के लिए
  • विद्युत मात्रा की ईकाई क्या है ?    – कुलॅम्ब
  • चाय में कौनसा अम्ल होता है ?           – टैनिक अम्ल
  • गोबर गैस का मुख्य घटक क्या है ?  – मीथेन
  • खाना पचाने में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?     – HCL
  • मधुमेह किसकी कमी से होता है ?   – इन्सुलिन की कमी से
  • समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है ?    – अनंत
  • क्लोरोफिल (हरित लवक) में कौन सी धातु पायी जाती है ?  – मैगनीशियम (Mg)
  • शरीर में हीमोग्लोबिन का क्या कार्य है ?     – ऑक्सीजन का परिवहन
  • लौंग किससे प्राप्त होती है ?  – पुष्प कली से
  • एथलीट फुट नामक रोग किससे होता है ?   – कवक द्वारा
  • किस पदार्थ के संचय से मांसपेशी में थकावट पैदा होती है ? – लैक्टिक अम्ल
  • रेडियन किसकी इकाई है ?   – कोण की
  • पृष्ठ तनाव की इकाई क्या है ?      – न्यूटन प्रति मीटर
  • X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती हैं ?   – अस्थि को
  • किसकी कमी से घेंघा नमक रोग हो जाता है ?      – आयोडीन की कमी से
  • नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या है ? – न्यूट्रॉन
  • शरीर में रक्त का औसत आयतन होता है ?  5-6 लीटर
  • कौन-सी गैस चूने के पानी को दूधिया कर देती है ?  – कार्बन डाइऑक्साइड
  • सोडियम को जल में डालने से कौन-सी गैस निकलती है ?   – हाइड्रोजन
  • संघनन क्या है ?     – वाष्प का द्रव में परिवर्तन
  • सार्वभौम प्राप्तकर्ता रक्त वर्ग कौन सा है ?   – AB
  • LPG किसका मिश्रण है ?    – ब्यूटेन व प्रोपेन का
  • मैलाकाइट किस धातु का खनिज है ? – ताँबा

 

  • सर्वप्रथम जीवाणु का पता लगाया था ?      – ल्यूवेन हॉक (हॉलैंड) ने
  • बैटरी की अवस्था किसके द्वारा ज्ञात की जाती है ?  – वोल्ट मीटर से
  • स्टोरेज बैटरी में किस तत्व का उपयोग होता है ?    – जस्ता
  • वायुयान की गति मापने के लिए कौन सा उपकरण उपयोग होता है ? – टेकोमीटर
  • दो आवेशों के बीच की दूरी दो गुनी करने पर उनके बीच का बल ?  – उसका चौथाई हो जाता है
  • रक्त शर्करा स्तर को नियंत्रित करने वाला हॉर्मोन कौनसा है ?      – इन्सुलिन
  • सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह कौनसा है ?     – शुक्र
  • रेडियो सक्रियता की इकाई क्या होती है ?    – क्यूरी
  • साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ? – सोडियम क्लोराइड
  • लाल और हरा रंग मिलाने से कौन सा रंग बनता है ? – पीला रंग
  • टायफायड किस अंग को प्रभावित करता है ? – आँत को
  • आग बुझाने वाली गैस का क्या नाम है ?    – कार्बन डाइऑक्साइड
  • हेक्सा ब्लेड किसके बने होते हैं ?     – उच्च कार्बन इस्पात से
  • ट्रांसफार्मर का कोर किसका बना होता है ?   – नर्म लोहे का
  • सूर्य में कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में है ?  – हाइड्रोजन
  • अंडो में किस प्रोटीन की अधिकता होती है ?  – एल्बुमिन
  • गैस टरबाइन किस चक्र पर आधारित है ?   – ब्रेटान चक्र पर
  • गाजर किस विटामिन का स्रोत है ?   – विटामिन A
  • कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त आइसोटोप कौन सा है ?    – कोबाल्ट-60
  • साइडराइट किसका अयस्क है ?      – लोहे का
  • शहद का मुख्य अवयव क्या है ?     – फ्रक्टोज
  • RBC की कब्र किसे कहा जाता है ?  – प्लीहा को
  • तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है ?     – चीड़ के पेड़ से
  • मार्श गैस किसे कहते हैं ?    – मीथेन को
READ ALSO:   सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भाग -1

 

  • समुद्री जल का pH मान कितना होता है ?   – 8.4
  • विटामिन C का सबसे उत्तम स्रोत क्या है ?  – आँवला
  • NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है ?    – 22.4 लीटर
  • दालें किसकी अच्छी स्रोत होती हैं ?   – प्रोटीन की
  • गति के नियमों की खोज किसने की थी ?   – न्यूटन ने
  • चर्बी को हज़म करने में जो पित्त द्रव सहायता करता है, वह स्रावित है ?    – जिगर से
  • वर्षा की बूँद गोलाकार होती है ?     – सतही तनाव के कारण
  • वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड के परिमाण में वृद्धि के कारण ? ताप में वृद्धि होती है
  • रडार का उपयोग किसलिए किया जाता है ?  – जहाजों, वायुयानों आदि को ढूँढने एवं मार्ग निर्देश के लिए
  • श्वेत रक्तकण कहलाता है ?  – ल्यूकोसाइट्स
  • टेबल साल्ट किसे कहा जाता है ?    – सोडियम क्लोराइड को
  • जल का हिमांक बिंदु क्या है ? – 32 0F
  • किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है ?    – सल्फ्यूरिक अम्ल
  • बुनसेन बर्नर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?     – बरनौली के सिद्धांत पर
  • मशरूम क्या है ?     – फन्जाई (कवक)
  • दूध के खट्टा होने कारण क्या है ?   – बैक्टीरिया
  • घरेलू बिजली मीटर में विद्युत उपयोग की माप होती है ?   – वाट में
  • भोजन का पाचन मुख्यतः किस अंग के द्वारा होता है ?    – छोटी आँत
  • किसी तत्व की उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?      – वाष्पीकरण
  • जब एक गैस के पात्र में दबाव डाला जाता है तो उसका द्रव्यमान ?  – घट जायेगा
  • नींबू का pH मान कितना होता है ?  – 2.2
  • प्रतिध्वनि का कारण क्या है ? – ध्वनि तरंगो का परावर्तन
  • CNG से क्या अभिप्राय है ?  – Compressed Natural Gas
  • शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?     – यकृत
  • कैल्शियम कार्बाइड पर जल डालने से क्या बनता है ? – एसीटीलीन गैस
READ ALSO:   अंतरराष्ट्रीय (विश्व) भौगोलिक उपनाम सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए

 

  • पराश्रव्य तरंगे क्या हैं ?      – निर्वात में उत्पन्न ध्वनि तरंगे
  • विटामिन सहायता नहीं करता है ?    – पाचन क्रिया में
  • मिठाईयों में जिलेटिन मिलाने का कारण क्या है ?   – सुगंध व स्वाद को बढ़ाना
  • दर्पण बनाने के लिए किसे उपयोग में लाया जाता है ?      – सिल्वर नाइट्रेट को
  • पृथ्वी का कोर किस रूप में है ?     – पिघला द्रव्यमान
  • यूरिया में नाइट्रोजन होती है ? – 46 प्रतिशत
  • भारत के सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?   – परम
  • कौन सी मिट्टी ज्यादा जल नहीं सोखती है ? – क्लेयी मिट्टी
  • कैलोरी का माप है ?  – ऊष्मा की मात्रा का
  • मानव शरीर में ऑक्सीजन के लाने और ले जाने वाले वाहक होते हैं ?      – हीमोग्लोबिन
  • हीरा क्या है ? – शुद्ध कार्बन का क्रिस्टल
  • DOS का विस्तृत रूप क्या है ?     – Disk Operating System
  • दाद किसके कारण होता है ?  – कवक के
  • प्रकाश की तरंगे होती हैं ?    – अनुप्रस्थ
  • सूर्य के सबसे निकट का ग्रह कौन सा है ?   – बुध
  • तारों तथा सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या है ?   – नाभिकीय संलयन
  • क्षय रोग किस अंग को प्रभावित करता है ?  – फेफड़ों को
  • ऑपरेशन फ्लड सम्बंधित है ? – दूध उद्योग से
  • अति तापन किया जाता है ?  – स्थिर दाब पर
  • शरीर का वजन अधिकतम होता है ?  – ध्रुवों पर
  • ज्योति तीव्रता का मात्रक क्या है ?   – कैण्डेला
  • मलेरिया रोग प्रभावित करता है ?    – प्लीहा को
  • कठोर जल का उपयोग हो सकता है ? – कागज़ उद्योग में
  • नोबेल गैस कहलाती है ?     – हीलियम
  • कैप्लर का नियम सम्बंधित है ?     – ग्रहों की गति से
  • पृथ्वी की आयु ज्ञात की जा सकती है ?     – यूरेनियम काल निर्धारण पद्धति से
  • प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?   – आइसोप्रीन का
READ ALSO:   सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर भाग - 1, SSC CGL, CHSL, Railways, Delhi Police, IBPS PO, Bank Clerk, UPSC Etc.