Q.1:- संक्रियिक आपंक उपचार को क्या कहते हैं? (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2012)
- प्रारभिक उपचार
- जैविक उपचार
- पूर्व उपचार
- रासायनिक उपचार
Q.2:- निम्नलिखित में से कौन-सी एक अंतः स्रावी ग्रंथि नहीं है? (SSC Delhi Police Sub Inspector Exam 2012)
- पीयूष ग्रंथि
- थायरॉइड ग्रंथि
- अधिवृक्क ग्रंथि
- तिल्ली (प्लीहा)
Q.3:- झींगे के ह्रदय में (SSC Delhi Police Sub Inspector Exam 2012)
- बिल्कुल रक्त नही होता
- विऑक्सीजनित रक्त होता है
- ऑक्सीजनित रक्त होता है
- मिश्रित रक्त होता है
Q.4:- निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि सेक्स हार्मोन्स का स्राव करती है? (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2011)
- एड्रिनल ग्रंथि
- थायरॉइड ग्रंथि
- पीयूष ग्रंथि
- तैल (सेबेशियस) ग्रंथि
Q.5:- उस विटामिन का नाम बताइए, जो किसी भी मांसाहारी भोजन में नहीं मिलता? (SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff Exam 2011)
- विटामिन B12
- विटामिन C
- विटामिन D
- विटामिन K
Q.6:- निम्नलिखित जोड़ों में से किसका मेल सही बैठा है? (SSC Data Entry Operator Exam 2008)
- टिटेनस – बी.सी.जी.
- राज्यक्ष्या – (टी.बी.) – ए.टी.एस.
- मलेरिया – क्लोरोक्कीन
- स्कर्वी – थायोमिन
Q.7:- जैव-गैस विषयक सही कथन की पहचान करें (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2000)
- ज्वालामुखी से निकली गैसों का मिश्रण
- अपरिष्कृत तेल के कुओं से निकली गैस
- जैवमात्रा के अपूर्ण दहन से निकली गैस
- जैवमात्रा के किण्वन से निकली गैस
Q.8:- पुष्प की सुखाई गई कलियों का प्रयोग मसाले के रूप में किया जाता है (SSC Graduate Level Tire-I Exam 2011)
- इलायची में
- दालचीनी में
- लौंग में
- केसर में
Q.9:- यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए तो उसका रक्तदाब (SSC Tax Assistant (Income Tax & Central Excise) Exam 2009)
- बढ़ेगा
- घटेगा
- उतना ही रहेगा
- पुरुषों में बढेगा और महिलाओं में घटेगा
Q.10:- वाटर टेंको में शैवाल को नष्ट करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले रसायन को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है? (SSC Section Officer (Commercial Audit) Exam 2003)
- कॉपर सल्फेट
- मैगनीशियम सल्फेट
- जिंक सल्फेट
- नाइट्रिक अम्ल
Q.11:- जन्म से पहले शिशु का लिंग, किसके द्वारा सुनिश्चित होता है? (SSC Combined Graduate Level Prelim Exam 2002)
- पिता के शुक्राणु से
- माता के डिम्ब से
- (A) और (B) दोनों एक साथ
- माता के पोषण से
Q.12:- इन्सुलिन में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु होती है? (SSC C.P.O. Sub-Inspector Exam 2004)
- तांबा
- लोहा
- जस्ता (जिंक)
- मैगनीशियम
Q.13:- रक्त के स्कंदन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा घटक उत्तरदायी होता है? (SSC Tax Assistant (Income Tax & Central Excise) Exam 2005)
- आर.बी.सी.
- लिम्फोसाइट्स
- मोनोसाइट्स
- प्लेटलेट्स
Q.14:- रक्त-दाब का नियंत्रण कौन करता है? (SSC C.P.O. Sub-Inspector Exam 2008)
- अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रंथि
- अवटु (थायरॉइड) ग्रंथि
- थाइमस
- पीत पिंड (कॉपर्स लुटियम)
Q.15:- ईईजी (EEG) का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है? (SSC C.P.O. Sub-Inspector Exam 2009)
- ह्रदय
- फेफड़े
- मस्तिष्क
- मांसपेशियाँ
Q.16:- निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम अंधकार के समय पादपों के साथ सम्बद्ध होते हैं? (SSC FCI Assistant Grade-II Exam 2012)
- प्रकाश संश्लेषण और श्वसन
- श्वसन और वाष्पोत्सर्जन
- वाष्पोत्सर्जन और चालन
- चालन और श्वसन
Q.17:- आभासी फल का एक उदाहरण है (SSC Combined Graduate Level Tire-I Exam 2011)
- सेब
- अमरुद
- आम
- टमाटर
Q.18:- हीमोग्लोबिन का कार्य है: (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)
- एमीनो अम्ल उपलब्ध कराना
- ऑक्सीजन ले जाना
- एन्जाइम उपलब्ध कराना
- उत्सर्जन में सहायता करना
Q.19:- निम्नलिखित में से वह तेल कौन-सा है जिससे ड्रॉप्सी (जलशोफ) हो जाता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)
- मूँगफली का तेल
- नारियल का तेल
- सूरजमुखी का तेल
- आर्जेमोनि का तेल
Q.20:- निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटोजोआयी रोग नहीं है? (SSC FCI Assistant Grade-III Exam 2012)
- फील पाँव
- प्राच्य व्रण
- निद्रालु व्याधि
- काला–आजार