Q.1:- किसमे रखे जाने पर कोशिका का आयतन बढ़ जाता है? (SSC CAPFs SI/CISF/ASI & Delhi Police S.I Exam 2014)
- अतिपरासरणदाबी घोल
- अल्पपरासरणदाबी घोल
- समपरासरणदाबी घोल
- इनमे से कोई नहीं
Q.2:- काजू की फसल पर एन्डोसल्फान के छिडकाव के फलस्वरूप महाविपदा के स्तर तक प्रदूषण हो गया था: (SSC Graduate Level Tire-I Exam 2013)
- केरल में
- आंध्र प्रदेश में
- कर्नाटक में
- तमिलनाडु में
Q.3:- संकटग्रस्त प्रजातियों को किस रंग की डेटा बुक में दर्शाया जाता है? (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2013)
- काली
- लाल
- हरी
- नीली
Q.4:- आरएनए में थायमीन के स्थान पर कौन सा बेस होता है? (SSC Multi-Tasking Staff Exam 2013)
- एडेनाइन
- ग्वानाइन
- यूरेसिल
- साइटोसाइन
Q.5:- निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त वाहिका में बहते समय रक्त में थक्का नहीं जम पाता? (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2012)
- यकृतिन
- प्रोथ्रोम्बिन
- हीमोग्लोबिन
- हीरूडिन
Q.6:- किस ऊतक के नख, खुर और सींग बने होते हैं? (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2011)
- क्यूटाइड के
- काइटिन के
- किरेटिन के
- ट्यूनिसिन के
Q.7:- वृक्क का प्रकार्यात्मक यूनिट है (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2008)
- तंत्रिकाकोशिका
- ग्लोमेरुलस
- व्रक्काणु (नेफ्रोन)
- मूत्रवाहिनी
Q.8:- बच्चों के लिंग का निर्धारण होता है (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2006)
- पिता के गुणसूत्रों द्वारा
- माता के गुणसूत्रों द्वारा
- माता-पिता के Rh कारक द्वारा
- पिता की रुधिर वर्ग द्वारा
Q.9:- जब मानव ह्रदय में बायें निलय का संकुचन होता है तो रक्त निम्नलिखित में से किसकी तरफ जाता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)
- मस्तिष्क
- फुफ्फुस धमनी
- महाधमनी
- फेफड़ा
Q.10:- पुष्प का जो भाग परागकण पैदा करता है, निम्नलिखित में से क्या होता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2006)
- बाहादल
- पंखुड़ी
- परागकोश
- अंडाशय
Q.11:- रोगप्रतिकारकों को उत्पंन करने वाला सेल कौन-सा है? (SSC Data Entry Operator Exam 2008)
- रेड ब्लड सेल
- न्यूट्रोफिल
- लिम्फोसाइट
- प्लेटलेट
Q.12:- वाइरल संक्रमण से होने वाला रोग है (SSC Data Entry Operator & LDC Exam 2010)
- टाइफाइड
- विषूचिका
- जुकाम
- मलेरिया
Q.13:- निम्न में से किसमे वाताशय नहीं होता? (SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Exam 2011)
- कटल-मछली
- अस्थिल मछली
- उपास्थिम मछली
- रजत-मछली
Q.14:- पुष्प के मर्करी के विषाक्त में कौन-सा रोग होता है? (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2011)
- ब्लैक लंग
- एरनिकोसिस
- मीनामाता
- ताई-इतार्ह
Q.15:- पूतिजीवी वे जीव हैं जो आहार के लिए निर्भर करते हैं (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2012)
- जीवित पादपो पर
- जीवित जंतुओं पर
- मृत और क्षय मान सामग्री पर
- अकार्बनिक रासायनिक यौगिकों पर
Q.16:- दाँत और हड्डियाँ किससे मजबूती और दृढता प्राप्त करते हैं? (SSC Graduate Level Tire-I Exam 2013)
- कैल्शियम
- फ्लुओरीन
- क्लोरीन
- सोडियम
Q.17:- द्विबीजपत्रियों में परागकण में होते हैं SSC Graduate Level Tire-I Exam 2013)
- दो जनन छिद्र
- तीन जनन छिद्र
- चार जनन छिद्र
- एक जनन छिद्र
Q.18:- क्लोरोफिल में क्या पाया जाता है? (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2013)
- लोहा
- मैगनेशियम
- कोबाल्ट
- जस्ता
Q.19:- आंत्रज्वर (टायफाइड) किसके द्वारा होता है? (SSC Delhi Police Sub Inspector Exam 2012)
- जीवाणु
- प्रोटोजोआ
- कवक (फंजाई)
- विषाणु
Q.20:- मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी है? (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2012)
- रक्त-कोशिका
- अस्थि-कोशिका
- तंत्रिका-कोशिका
- पेशी-कोशिका