Q.1:- महिलाओं में पुरुषो की अपेक्षा निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी होने की प्रवति अधिक होती है? (SSC Section Officer (Audit) Exam 1997)
- ह्रद-घनास्रता
- जठरशोध
- गठिया संधिशोध
- गठिया
Q.2:- प्रथम वियुक्त प्रतिजैविक (एन्टीबायोटिक) कौन-सा था? (SSC Combined Graduate Level Prelim Exam 2002)
- टेरामायसिन
- निओमायसिन
- पेनिसिलिन
- स्ट्रेप्टोमायसिन
Q.3:- गर्भवती स्त्रियों में प्रायः किस चीज की कमी हो जाती है? (SSC Section Officer (Audit) Exam 2005)
- सोडियम और कैल्शियम
- आयरन और सोडियम
- कैल्शियम और आयरन
- मैगनीशियम और आयरन
Q.4:- निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती है? (SSC C.P.O. Sub-Inspector Exam 2005)
- शुगर
- सोडियम क्लोराइड
- कैल्शियम फास्फेट
- पोटेशियम क्लोराइड
Q.5:- हमारी छोड़ी हुई साँस की हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगभग कितनी होती है? (SSC C.P.O. Sub-Inspector Exam 2008)
- 4 प्रतिशत
- 8 प्रतिशत
- 12 प्रतिशत
- 16 प्रतिशत
Q.6:- लैक्टोस किसमे पाया जाता है? (SSC Tax Assistant (Income Tax & Central Excise) Exam 2008)
- गाजर
- अंगूर
- दूध
- सिरका
Q.7:- पीयूष ग्रंथि शरीर के किस स्थान पर स्थित होती है? (SSC Combined Graduate Level Tire-I Exam 2010)
- ह्रदय के आधार में
- मस्तिष्क के आधार में
- गर्दन में
- उदर में
Q.8:- पत्तों का हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है? (SSC FCI Assistant Grade-III Exam 2012)
- प्रोटीन
- लिपिड
- क्लोरोफिल
- कार्बोहाइड्रेट
Q.9:- मनुष्य के शरीर में लौह की कमी का क्या परिणाम हो सकता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2000)
- अरक्तता
- रतौंधी
- स्कर्वी
- रिकेट्स
Q.10:- निम्नलिखित में से कौन-सी मद विटामिन है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)
- केरोटिन
- राइबोफ्लेविन
- इंसुलिन
- एड्रीनलिन
Q.11:- निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पौधों के लिए एक सूक्ष्म पोषक होता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)
- कार्बन
- ऑक्सीजन
- नाइट्रोजन
- बोरॉन
Q.12:- अफीम पौधे का उत्पाद है जो प्राप्त होता है (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2006)
- सूखी पत्तियों से
- सूखे रबड़क्षीर (लेटैक्स) से
- जड़ों (मूल) से
- तने की छाल से
Q.13:- निम्नलिखित में से वह कौन-सा है जिससे पानी, वसा तथा विभिन्न अपचय (कैटाबोलिक) अपशिष्ट उत्सर्जित होते रहते है? (SSC Data Entry Operator & LDC Exam 2010)
- वृक्क
- त्वचा
- प्लीहा
- लाला ग्रंथि
Q.14:- डी.एन.ए के कोडकरण खण्ड को क्या कहा जाता है? (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2011)
- कोडॉन
- म्यूटॉन
- इंट्रॉन
- एक्सॉन
Q.15:- ‘गुछकेशी’ बीज किसके साथ के बीज होते हैं? (SSC Constable (GD) and Rifleman (GD) Exam 2012)
- लंबे बाल
- पंख
- कड़े बाल (शूक)
- काँटे
Q.16:- झींगे के ह्रदय में (SSC Delhi Police Sub Inspector Exam 2012)
- बिल्कुल रक्त नहीं होता
- विऑक्सिजनित रक्त होता है
- ऑक्सिजनित रक्त होता है
- मिश्रित रक्त होता है
Q.17:- फेफड़े कहाँ स्थित होते हैं? (SSC Graduate Level Tire-I Exam 2013)
- उदरीय गुहिका
- ह्रादयावर्णीय गुहिका
- उदरावर्णीय गुहिका
- फुफ्फुसावर्णीय गुहिका
Q.18:- कालाबाजार किससे संचारित होता है? (SSC Metric Level Multi-Tasking Staff Exam 2013)
- ट्रेटसी मक्षी
- घरेलू मक्षी
- एनोफ्लीज मक्षी
- सिकता मक्षी
Q.19:- बाँया महाधमनी चाप इनमे दिखाई देता है (SSC Graduate Level Tire-I Exam 2012)
- जलस्थचर
- स्तनपायी
- सरीसर्प (रेंगने वाला)
- ऐवीज (पक्षी वर्ग)
Q.20:- घास का सबसे ऊँचा और सबसे मोटा प्रकार है (SSC FCI Assistant Grade-II Exam 2012)
- एल्फाल्फा
- चारा
- बाँस
- लाइकेन