Q.1:- विटामिन D की कमी से होने वाले रोग रेकेट्स में, शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है? (SSC C.P.O. Sub Inspector Exam 2010)
- त्वचा
- केश
- अस्थि
- रुधिर
Q.2:- 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के विकास के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है? (SSC Tax Assistant (Income Tax & Central Excise) Exam 2007)
- प्रोटीन
- विटामिन
- वसा
- दूध
Q.3:- निम्नलिखित में से कौन-सा क्लोरोफिल का घटक नहीं है? (SSC Section Officer (Commercial Audit) Exam 2005)
- हाइड्रोज़न
- मैगनीशियम
- कार्बन
- कैल्सियम
Q.4:- निम्नलिखित में से वह कौन-सा जानवर है जो भारत से हाल ही में लुप्त हो गया है? (SSC Section Officer (Audit) Exam 2001)
- सुनहरी बिल्ली
- चीता
- वूली वुल्फ
- गैंडा
Q.5:- जो प्राणी अपनी आँखों के रूप में ध्वनि का इस्तेमाल करता है, वह है (SSC Section Officer (Commercial Audit) Exam 2001)
- कुत्ता
- बिल्ली
- साँप
- चमगादड़
Q.6:- नवजात शिशु को बी.सी.जी. का टीका कब लगाया जाना चाहिए? (SSC Section Officer (Commercial Audit) Exam 2003)
- जन्म लेने के तत्काल
- 48 घंटे के भीतर
- सात दिनों के भीतर
- छह महीनों के भीतर
Q.7:- नाभिकीय विकिरण का अत्यधिक दुष्प्रभाव सबसे पहले मानव शरीर के किस अंग पर होता है? (SSC Tax Assistant (Income Tax & Central Excise) Exam 2006)
- आँखे
- फेफड़े
- त्वचा
- अस्थि मज्जा
Q.8:- मधुमक्खी पालन को कहते हैं (SSC Section Officer (Audit) Exam 2008)
- सेरिकल्चर
- ऐपीकल्चर
- ऐक्काकल्चर
- ऐग्रीकल्चर
Q.9:- गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 1999)
- एक्स किरणें
- गामा किरणें
- अल्ट्रा साउंड
- अल्ट्रा वायलेट किरणें
Q.10:- अकल दाढ़: (SSC FCI Assistant Grade-III Exam 2012)
- पहली दाढ़ होती है
- दूसरी दाढ़ होती है
- तीसरी दाढ़ होती है
- चौथी दाढ़ होती है
Q.11:- पौधे में जाइलेम उत्तक निम्नलिखित में से किस पदार्थ का संवहन करता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)
- पानी
- खाद्य
- पानी और खाद्य
- इनमे से कोई नहीं
Q.12:- जुकाम (मामूली ठण्ड) का कारण क्या है? (SSC CISF Constable (GD) Staff Exam 2011)
- बैक्टीरिया (जीवाणु)
- कवक (फंगस)
- विषाणु (वाइरस)
- प्रोटोजोआ
Q.13:- इनमे से बेमेल कौन है? (SSC Graduate Level Tire-I Exam 2012)
- अंकुश कृमि
- नहरुवा
- फीताकृमि
- दादकृमि
Q.14:- एड्स देने वाले वायरस की पहचान किस वर्ष में हुई थी? (SSC Matric Level Multi-Tasking Staff Exam 2013)
- 1980
- 1981
- 1983
- 1986
Q.15:- भारत में स्वीकार्य “ध्वनि प्रदुषण स्तर” की सीमा है: (SSC Graduate Level Tire-I Exam 2013)
- 16 – 35 dec के बीच
- 40 – 45 dec के बीच
- 70 – 100 dec के बीच
- 10 – 15 dec के बीच
Q.16:- जीन युग्मों में नहीं पाए जाते (SSC CAPFs SI/CISF/ASI & Delhi Police S.I Exam 2014)
- शरीर की कोशिकाओं में
- निषेचन के पश्चात् अंडाशय में
- युग्मकों में
- युग्मनजों में
Q.17:- थायरॉयड ग्रंथि का स्थान कहाँ है? (Bihar SSC Second Graduate Prelim Exam 2015)
- यकृत
- गला
- काँख
- इनमे से कोई नहीं
Q.18:- किसकी मौजूदगी के कारण पक्षियों और कीटों के पंखों से पानी बह जाता है? (SSC CGL Tier-I Re-Exam 2015)
- मोम
- शर्करा
- प्रोटीन
- खनिज
Q.19:- कान का पर्दा किस जीव में नहीं होता? (SSC Multi-Tasking Staff Exam 2013)
- सांप
- कछुआ
- टुएट्रा
- भेक (टोड)
Q.20:- मुख से निकली लार पाचन करती है (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)
- प्रोटीन का
- मंड (स्टार्च) का
- वसा का
- विटामिनों का