2000+ Biology (जीव विज्ञान) GK Important Solved MCQs in Hindi, General Science Biology Questions Solved in Hindi Part 16

Q.1:- जैव निम्नीकृत अपशिष्ट को किसकी सहायता से उपयोगी पदार्थ में रूपांतरित किया जाता है? (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2011)

  1. जीवाणु
  2. न्यूक्लीय प्रोटीन
  3. रेडियो सक्रिय पदार्थ
  4. विषाणु

Q.2:- शैक (लाइकेन) है- (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2008)

  1. परजीवी
  2. रसायनस्वपोषी
  3. अपघटक
  4. सहजीवी

Q.3:- अमरबेल (कस्कुटा) है- (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2008)

  1. आंशिक तना परजीवी
  2. पूर्ण तना परजीवी
  3. आंशिक मूल परजीवी
  4. पूर्ण मूल परजीवी

Q.4:- गुर्दे को रक्त की पूर्ति करने वाली रुधिर वाहिका है (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)

  1. वृक्क धमनी
  2. यकृत धमनी
  3. फुफ्फुस धमनी
  4. ग्रीवा (केरोटिड) धमनी

Q.5:- कौन-सा पौधा कीट पकड़ता है (SSC FCI Assistant Grade-III Exam 2012)

  1. ऑस्ट्रेलियन एकेशिया
  2. स्माइलैक्स
  3. नेपेंथ्स
  4. नीरियम

Q.6:- सार्विक ग्राही रुधिर किस वर्ग का होता है? (SSC FCI Assistant Grade-III Exam 2012)

  1. A-वर्ग
  2. B-वर्ग
  3. O-वर्ग
  4. AB-वर्ग

Q.7:- गहरे तले हुए खाद्य पदार्थ केंसरजनक होते हैं क्योंकि उनमे प्रचुरता होती है (SSC Tax Assistant (Income Tax & Central Excise) Exam 2009)

  1. वसा की
  2. हाइड्रोकार्बनों की
  3. पकाने के तेल की
  4. निकोटिन की

Q.8:- विश्व स्वाश्थ्य संगठन के अनुसार एक स्वस्थ मानव प्राणी की मानव श्रव्य क्षमता की रेंज होती है- (SSC Section Officer (Commercial Audit) Exam 2006)

  1. 45-50 डेसिबल
  2. 200-250 डेसिबल
  3. 5-10 डेसिबल
  4. 2000-5000 डेसिबल

Q.9:- आलू की आँखे उपयोगी हैं- (SSC Section Officer (Audit) Exam 2005)

  1. पोषण के लिए
  2. श्वसन के लिए
  3. जनन के लिए
  4. कायिक प्रवर्धन के लिए

Q.10:- रक्त स्कंदन में सहायक विटामिन होता है- (SSC Section Officer (Audit) Exam 2003)

  1. विटामिन ‘ए’
  2. विटामिन ‘सी’
  3. विटामिन के
  4. विटामिन ‘ई’

Q.11:- जोनोस साल्क ने किसके लिए वैक्सीन का आविष्कार किया था? (SSC Section Officer (Commercial Audit) Exam 2006)

  1. पोलियो
  2. हेपेटाइटिस
  3. टाइफॉयड
  4. हैजा

Q.12:- मानव का सामान्य रक्त शुगर (शर्करा) स्तर कितना होता है? (SSC Tax Assistant (Income Tax & Central Excise) Exam 2005)

  1. 10 मिग्रा. / मिली. के आसपास
  2. 120-150 मिग्रा. / डेसिली.
  3. 80-90 मिग्रा. / डेसिली.
  4. 150-200 मिग्रा. / डेसिली.

Q.13:- मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदूषण से होता है? (SSC Section Officer (Audit) Exam 2003)

  1. केडमियम
  2. लोहा
  3. कोबाल्ट
  4. कार्बन
READ ALSO:   2000+ Biology (जीव विज्ञान) GK Important Solved MCQs in Hindi, General Science Biology Questions Solved in Hindi Part 25

Q.14:- आंत्रज्वर किसके कारण होता है? (SSC Section Officer (Audit) Exam 2001)

  1. विषाणु
  2. जीवाणु
  3. कवक
  4. प्रत्यूजर्ता (ऐलर्जी)

Q.15:- विटामिन बी की कमी से होता है (SSC C.P.O. Sub Inspector Exam 2008)

  1. स्कर्वी
  2. डर्मेटाइटिस
  3. बेरी-बेरी
  4. फाइनोडर्मा

Q.16:- उंगली के नाख़ून में विद्यमान प्रोटीन है (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2001)

  1. एक्टिन
  2. मायोसिन
  3. ग्लोबिन
  4. केरोटिन

Q.17:- ‘गति प्रेरक’ (पेस-मेकर) किससे सम्बंधित है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2001)

  1. गुर्दा
  2. मस्तिष्क
  3. ह्रदय
  4. फेफड़ा

Q.18:- निम्नलिखित में से वह अंतःस्रावी ग्रंथि कौन-सी है जिसे मास्टर ग्रंथि कहा जाता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)

  1. पीयूष
  2. अधिवृक्क
  3. अवटु
  4. परावटु

Q.19:- मूत्र बनता है- (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2008)

  1. संग्राहक वाहिनियों में
  2. कैलिसीज में
  3. मूत्रवाहिनियों में
  4. मूत्राशय में

Q.20:- खाद्य परिरक्षि के रूप में पौटेशियम मेटाबाईसल्फाइट का प्रयोग किया जाता है (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)

  1. स्कवाश के लिए
  2. टमाटर की चटनी के लिए
  3. फलों के रस के लिए
  4. अचार के लिए