Q.1:- मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 1999)
- 60-64
- 70-75
- 80-82
- 91-92
Q.2:- निम्नलिखित में से इस एक प्राणी को किसान का मित्र कहा जाता है? (SSC Tax Assistant (Income Tax & Central Excise) Exam 2007)
- चींटी
- केंचुआ
- मधुमक्खी
- तितली
Q.3:- टेमीफ्लू किसके लिए एक प्रमुख औषधि है? (SSC C.P.O. Sub Inspector Exam 2006)
- पक्षी फ्लू
- कैंसर
- एड्स
- पोलियो
Q.4:- चींटी अपने चारों ओर की वस्तुओं को देख सकती है क्योंकि (SSC Section Officer (Audit) Exam 2005)
- उसकी सरल आँखें हैं
- उसकी आँखें सिर के ऊपर हैं
- उसकी आँखें सुविकसित हैं
- उसकी संयुक्त (कंपाउण्ड) आँखें हैं
Q.5:- निमोनिया का नया रूप “सार्स” निम्नलिखित में से किस देश से शुरू हुआ था? (SSC Section Officer (Commercial Audit) Exam 2003)
- कनाड़ा
- सिंगापुर
- चीन
- थाइलैंड
Q.6:- निम्नलिखित में से कौन-सा रुधिर वर्ग विश्व्यापी आदाता (यूनिवर्सल रिसीपिएंट) कहा जाता है? (SSC Section Officer (Audit) Exam 2001)
- A
- B
- AB
- O
Q.7:- सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला, लौंग कहाँ से प्राप्त होता है? (SSC C.P.O. Sub Inspector Exam 2005)
- जड़ से
- तने से
- फूल की कली से
- फल से
Q.8:- पुरुष में गुणसूत्रों की सामान्य संख्या होती है? (SSC C.P.O. Sub Inspector Exam 2006)
- 42
- 44
- 46
- 48
Q.9:- डॉली, संसार का सबसे पहला क्लोनित प्राणी था (SSC Section Officer (Audit) Exam 2008)
- भेड़
- गाय
- बकरी
- सूअर
Q.10:- रक्त स्कंदन में कौन-सा विटामिन क्रियाशील होता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2000)
- विटामिन डी
- विटामिन ए
- विटामिन सी
- विटामिन के
Q.11:- रुधिर वर्ग B वाला व्यक्ति, निरापद कौन-से रुधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्तदान दे सकता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2001)
- A तथा O
- B तथा O
- A तथा AB
- B तथा AB
Q.12:- ‘पिनियल ग्रंथि’ कहाँ होती है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)
- यकृत में
- मस्तिष्क में
- गुर्दे में
- गर्भाशय में
Q.13:- कार्बोहाइड्रेटों के प्राथमिक स्रोत हैं (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2006)
- समुद्री प्राणी
- पौधे
- कोलतार
- कच्चा तेल
Q.14:- कौन-सा विटामिन हमारे शरीर में सबसे अधिक तीव्रता से बनता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2008)
- विटामिन A
- विटामिन B
- विटामिन C
- विटामिन D
Q.15:- मीनमाता रोग किस कारण से हुआ था? (SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff Exam 2011)
- पारा
- सीसा
- कैडमियम
- जस्ता
Q.16:- चारण आहार श्रंखला के आधार (तल) में जीव होते हैं (SSC Graduate Level Tire-I Exam 2012)
- मांसाहारी
- अपघटक
- उत्पादक
- शाकाहारी
Q.17:- कितने कोष्ठों में स्तनी (मैमेलियन) ह्रदय होता है (SSC Graduate Level Tire-I Exam 2013)
- 4
- 1
- 2
- 3
Q.18:- नवजात बच्चों के लिए सबसे आदर्श भोजन निम्नलिखित में से क्या है? (SSC Graduate Level Tire-I Exam 2013)
- पानी
- चीनी
- शहद
- दूध
Q.19:- रक्त में हीमोग्लोबिन एक सम्मिश्र प्रोटीन है जिसमे भरपूर मात्रा में पाया जाता है (SSC Multi-Tasking Staff Exam 2014)
- लौह
- रजत
- तांबा
- स्वर्ण
Q.20:- निम्नलिखित में से अंडा देने वाला स्तनधारी जीव कौन-सा है? (SSC (10+2) Level Data Entry Operator & LDC Exam 2011)
- चमगादड़
- पर्णिल चींटीखोर
- व्हेल
- कंटीला चींटीखोर