Q.1:- सामान्यत: प्रयोग किये जाने वाला मसाला लौंग (लवंग) प्राप्त होता है (SSC Combined Graduate Level Prelim Exam 2003)
- फल से
- तने से
- जड़ (मूल) से
- पुष्प कली से
Q.2:- कार्बोहाइड्रेट शरीर में किस रूप में संचित रहते हैं? (SSC Tax assistant (Income Tax & Central Excise 2004) Exam 2004)
- ग्लूकोस
- स्टार्च
- ग्लाकोजन
- सुक्रोस
Q.3:- निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव्य त्वचा की परत को जल के लिए अभेघ बनाता है? (SSC Combined Graduate Level Prelim Exam 2005)
- कौलेजन
- मेलानिन
- किरेटिन
- काइटिन
Q.4:- मोहर लगाने में काम आने वाली लाख का उत्पादन कौन करता है? (Section Officer Commercial Audit Exam 2006)
- तना
- मूल (जड़)
- कीट
- पक्षी
Q.5:- बर्ड फ्लू पैदा करने वाले H5N1 वायरस का सबसे पहले पता चला था: (SSC Combined Graduate Level Prelim Exam 2008)
- 1991 में
- 1995 में
- 1997 में
- 2001 में
Q.6:- एड्स है एक: (SSC Tax assistant (Income Tax & Central Excise) Exam 2008)
- जीवाणुज रोग
- विषाणु रोग
- कवकी रोग
- शैवाल रोग
Q.7:- किस पादप को ‘शाकीय भारतीय डॉक्टर ‘कहते हैं? (SSC Combined Graduate Level Prelim Exam 2011)
- आंवला
- आम
- नीम
- तुलसी
Q.8:- हीमोफीलिया का सम्बन्ध प्राय: किसके साथ रहता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2000)
- श्रमिकों
- राज-परिवारों
- खनिकों
- खिलाडियों
Q.9:- किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकने वाला विटामिन है (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2001)
- विटामिन बी
- विटामिन सी
- विटामिन डी
- विटामिन ई
Q.10:- निम्नलिखित में से किस कोशिका से इन्सुलिन संस्रावित होता है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2002)
- अल्फ़ा कोशिका
- डेल्टा कोशिका
- तंत्रिका कोशिका
- बीता कोशिका
Q.11:- मलेरिया के इलाज के लिए आमतौर पर दी जाने वाली औषधि ‘कुनैन’ पौधे से प्राप्त होती है l यह बताइए की पौधे के किस भाग से ‘किनेंन’ तैयार की जाती है? (SSC Combined Matric Level Prelim Exam 2000)
- पत्तियों से
- फलों से
- जड़ से
- तने की छाल से
Q.12:- निम्नलिखित में से कौन-सा रोग नाइट्रेट संदूषित भोजन तथा जल के उपभोग द्वारा होता है? (SSC Data Entry Operator and LDC Exam)
- मिनीमाटा
- अस्थिसुशिरता
- ब्लू बेबी
- एस्बेस्टॉसिस
Q.13:- मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है? (SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff -Examination 2011)
- ह्रदय
- मस्तिष्क
- यकृत
- गुर्दा
Q.14:- चमड़ा उद्योग में पौधों से प्राप्त होने वाली किस चीज का प्रयोग किया जाता है? (SSC (10+2) Data Entry Operator and LDC Exam 2011)
- रेसिंन
- म्युसिलेज
- लैटेक्स
- टैनिन
Q.15:- निम्नलिखित प्राणियों में से किसमें खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है? (SSC (10+2) Data Entry Operator and LDC Exam 2012)
- झींगा
- केंचुआ
- टोड
- मनुष्य
Q.16:- एंजाइम की गतिविधि किसके परिवर्तन से नियंत्रित हो सकती है? (SSC Constable (GD) Exam 2013)
- pH
- प्रकाश
- आद्रता
- बारिश
Q.17:- स्पंज क्या है? (SSC (10+2) Data Entry Operator and LDC Exam 2012)
- एक जीवाश्म
- एक पादप
- एक जंतु
- एक कवक
Q.18:- निम्निलिखित में से किन ईंधन के कारण पर्यावरण में न्यूनतम प्रदुषण होता है? (SSC Delhi Police Sub Inspector Exams)
- डीजल
- मिटटी का तेल (किरोसिन)
- हाइड्रोजन
- कोयला
Q.19:- चेतन (सजीव) जीव का मूल अभिलक्षण निम्नलिखित में से क्या है? (SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff -Exam 2014)
- श्वास लेने की क्षमता
- प्रजनन की क्षमता
- संचलन की क्षमता
- खाने की क्षमता
Q.20:- किसी जलाशय का उत्पादन किसकी संवृद्धि करता है? (SSC CGL Tier-I Re-Exam 2014)
- जैव पदार्थ उत्पादन
- जैविक ऑक्सीजन मांग
- दोनों
- दोनों में से कोई भी नहीं